राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जानिए आखिर ‘All Eyes on Rafah’ का मतलब क्या है?

Rafah

इजरायली सेना ने गाजा के बाद राफा पर अटैक किया है। रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हमले की चारों ओर निंदा की जा रही है। बता दें कि बीते रविवार को राफा के शरणार्थी शिविरों पर इजरायली सेना ने हमला कर दिया। इसमें 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसको लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने कड़ी निंदा की। हमले को फिलिस्तीनियों का नरसंहार बताया है। इस हमले के वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

वहीं हमले को लेकर इजराइल का दावा है कि उसने हमास परिसर को निशाना बनाया है। खबर में मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें जिंदा जला दिया गया। आईसीजे की ओर से इजरायल को राफा में सैन्य आक्रमण रोकने के निर्देश के बाद यह हमला किया गया है। हमास की गलती का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

इस बीच सोशल मीडिया पर हमले को लेकर मुहिम छिड़ गई है, जिसे टाइटल दिया गया ऑल आईज ऑन राफा। इसे सभी आम लोग अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जता रहे हैं और इस हमले का कड़ा विरोध कर रहे हैं। कई सारे सेलेब्रिटी और आम लोग इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- मोदी भी तो पाक नेताओं की तारीफ कर चुके

यह भी पढ़ें :- सेवा विस्तार वाली भारत सरकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें