Modi US visit :- शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले उनके स्वागत में वीडियो संदेशों की एक श्रृंखला जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे।
मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह 23 जून को वाशिंगटन में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर और रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में देशभर से आए भारतीय-अमेरिकियों की सभा को भी संबोधित करेंगे। सांसदों ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेंनेंडेज ने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं अपने गृह राज्य में जीवंत एवं अहम भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मिलकर वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना चाहूंगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की राजकीय यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों में एक अहम पल है।
मेंनेंडेज ने कहा, व्यापार और आर्थिक संबंधों से लेकर हमारे सुरक्षा सहयोग और हमारे लोगों के आपसी संबंधों तक, भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अहम हैं। हमने हालिया वर्षों में (संबंधों में) काफी प्रगति की है और मुझे भविष्य में और भी प्रगति होने की उम्मीद है।
वहीं, प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने कहा, अमेरिका और भारत के संबंधों की महत्ता को देखते हुए मैं कांग्रेस की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से भारत और अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को लेकर उनके विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं। (भाषा)