Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूस में पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 घायल

मॉस्को। रूस (Russia) के उत्तर-पश्चिमी कोमी क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आरआईए ने रूस की सरकारी रेलरोड कंपनी के हवाले से बताया कि बुधवार को ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 70 यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल टीम (Medical Team) को घटनास्थल पर भेजा गया।

मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि भारी बारिश (Heavy Rain) दुर्घटना का संभावित प्रमुख कारण हो सकती है। यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी। ट्रेन में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बुधवार को इंटा शहर के पास हुआ।

यह भी पढ़ें:

फिलीपींस : सेना ने झड़प में सात विद्रोहियों को मार गिराया

कल्कि 2898 एडी देखने से पहले जानें लोगों का कहना!

Exit mobile version