Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर मिसाइल दागी

North Korea Fired Missile Towards The Sea

सियोल। दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा अपने पूर्वी तट के पास बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) प्रक्षेपित किए जाने की जानकारी मिली है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ‘योनहप’ ने यह जानकारी दी। योनहप ने कहा कि यह प्रक्षेपण शुक्रवार को किया गया लेकिन उसने यह नहीं बताया कि मिसाइल ने कितनी दूरी तय की। Ballistic Missile

उसने इस प्रक्षेपण के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। उत्तर कोरिया द्वारा हाल के महीनों में किए गए प्रक्षेपणों में तेजी आई है। यदि इस ताजा कथित प्रक्षेपण की पुष्टि हो जाती है तो यह इस कड़ी में एक और परीक्षण होगा।

यह भी पढ़ें:

मैं अब भी अपना बेस्ट दे सकता हूं: उस्मान ख्वाजा

गाजा इजरायली बमबारी में 31 की मौत

Exit mobile version