Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के स्वास्थ्य पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

जो बाइडेन

Rio de Janeiro [Brazil], Nov 18 (ANI): Prime Minister Narendra Modi interacts with US President Joe Biden during the G-20 Summit, in Rio de Janeiro on Monday. (ANI Photo)

Joe Biden : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है, इसकी जानकारी खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने दी। डॉक्टरों के मुताबिक यह तेजी से फैलने वाली बीमारी है। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। वह शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ हों, इसके लिए हमारी शुभकामनाएं। हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं।

जो बाइडेन के कार्यालय ने एक बयान में बताया, “पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को यूरीन से जुड़ी कुछ समस्याएं बढ़ गई थीं। जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई। शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई। यह कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है और इसे काफी गंभीर माना जा रहा है।

Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट से रिटायर्ड जजों को मिलेगा ‘वन रैंक, वन पेंशन’

जो बाइडेन के स्वास्थ्य पर PM मोदी की चिंता

हालांकि यह बीमारी तेजी से फैलने वाली है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह हार्मोन पर असर करने वाली किस्म की है, जिससे इसका इलाज संभव है। राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार वाले डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों पर बात कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र 82 साल है। वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रहे हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने पद छोड़ा और डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला है। 

इधर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मेलानिया और मैं जो बाइडेन की बीमारी की खबर से दुखी हैं। हम जिल और पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हैं और जो बाइडेन के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

यह खबर ऐसे समय आई है जब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर पहले से ही चर्चा हो रही थी। कुछ लोग उनकी मानसिक स्थिति और निर्णय क्षमता पर सवाल उठा रहे थे, खासकर कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने भी इसको लेकर चिंता जताई थी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version