राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पीएम मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया नायाब हीरा, कीमत होश उड़ाने वाली….

PM Modi Gift Jill BidenImage Source: hindustan times

PM Modi Gift Jill Biden: साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को कई विदेशी नेताओं से बेशकीमती तोहफे मिले।

इनमें सबसे खास और महंगा तोहफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था। यह तोहफा अपनी अद्वितीयता और उच्च मूल्य के कारण चर्चा का केंद्र बन गया है।

पीएम मोदी ने जिल बहाइडेन को इतना बेशकीमती हीरा दिया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पीएम मोदी का अमूल्य तोहफे की कीमत लाखें में है। इसकी कीमत सुनकर एकबार के लिए तो सभी के होश उड़ जाएंगे।

also read: हाथ में खून के थक्के फिर भी ऋषभ पंत ने सीना तान मारा हैरान कर देने वाला छक्का

साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 17 लाख रुपये का बेशकीमती डायमंड तोहफे में दिया।

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह तोहफा साल 2023 में जिल बाइडेन को विदेशी नेताओं से मिले सभी उपहारों में सबसे महंगा था। इस शानदार तोहफे ने दोनों देशों के रिश्तों में एक खास गर्मजोशी को दर्शाया।

पीएम मोदी का सबसे खास तोहफा

साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को दुनियाभर के विदेशी नेताओं से कई महंगे तोहफे मिले। लेकिन इन सभी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ तोहफा सबसे खास और महंगा था।

यह तोहफा 20 हजार डॉलर यानी लगभग 17 लाख रुपये का था। पीएम मोदी के इस शानदार उपहार ने सभी का ध्यान खींचा और इसे भारतीय-अमेरिकी संबंधों की मजबूती का प्रतीक माना गया।

बाइडेन परिवार को मिला अनमोल तोहफा

साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार को मिला सबसे महंगा तोहफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का डायमंड था।

विदेश विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस डायमंड की कीमत लगभग 20 हजार अमेरिकी डॉलर (17 लाख रुपये) थी।(PM Modi Gift Jill Biden)

इसके अलावा, अन्य विदेशी नेताओं के तोहफों में यूक्रेनी एंबेसडर द्वारा दिया गया 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच और कंगन तथा मिस्र के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी द्वारा भेंट किया गया। 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच और फोटो एलबम शामिल थे। पीएम मोदी का यह तोहफा अपनी अनमोल कीमत और खूबसूरती के लिए सबसे अलग था।

बाइडेन परिवार को मिले तोहफे कहां रखे

विदेश विभाग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के डायमंड को व्हाइट हाउस ईस्ट विंग में आधिकारिक उपयोग के लिए रखा गया है।(PM Modi Gift Jill Biden)

वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को मिले अन्य तोहफों को अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार (अर्काइव) में सुरक्षित रखवा दिया गया है। यह प्रक्रिया विदेशी तोहफों के प्रोटोकॉल और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अपनाई जाती है।

मिले और भी महंगे तोहफे(PM Modi Gift Jill Biden)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को साल 2023 में कई विदेशी नेताओं से महंगे तोहफे मिले। इनमें शामिल हैं

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो अल्बम तोहफे में दिया।
मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोलियाई योद्धाओं की मूर्ति भेंट की।
ब्रुनेई के सुल्तान ने 3,000 अमेरिकी डॉलर का एक चांदी का कटोरा तोहफे में दिया।
इजराइल के राष्ट्रपति ने 3,160 अमेरिकी डॉलर का सिल्वर ट्रे भेंट किया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 2,400 अमेरिकी डॉलर का तोहफा दिया।
ये सभी तोहफे अमेरिकी सरकार के विदेशी तोहफा प्रोटोकॉल के तहत संभाले जाते हैं।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *