Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अफगानिस्तान में भूस्खलन से सात लोगों की मौत

काबूल। पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिया प्रांत के एक गांव में भूस्खलन (Landslide) से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तार ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांत के जनिखैल जिले के जकोरगोर गांव में रविवार रात आई प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) में एक घर बह गया।

अफगानिस्तान के सुदूर इलाकों में आज भी ज्यादातर लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं। इस कारण भारी बारिश (Heavy Rain), हिमपात और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय उन्हें नुकसान की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़ें:

पटना में अपराध इकाई के कार्यालय पहुंची सीबीआई की टीम

नक्सली हमले में दो जवान शहीद

Exit mobile version