Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गाजा इजरायली एयर स्ट्राइक में छह यूएन कर्मचारियों की मौत

संयुक्त राष्ट्र। गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। बुधवार को एक इजरायली एयर स्ट्राइक (Israeli Air Strike) में संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत गई। इस हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी भी मारे गए। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने बताया कि मारे गए यूएन कर्मचारी फिलीस्तीनी संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के स्टाफ मेंबर्स थे। यूएन प्रमुख ने एक्स पर जानकारी दी कि बुधवार के हवाई हमले में एक स्कूल को निशाना बनाया गया जहां करीब 12,000 लोग शरण लिए हुए हैं। गुटेरेस ने कहा, ‘गाजा में जो हो रहा है, वह अस्वीकार्य है।

Also Read : ‘सुषुप्त अवस्था’ में हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघनों को अब रोकने की जरूरत है। फिलिस्तीनी सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार के हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमान (Israeli Fighter Jets) ने अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर में शेल्टर पर एक मिसाइल दागी। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया कि पीड़ितों में सहायताकर्मी भी शामिल हैं।

Exit mobile version