Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने गठबंधन सरकार की घोषणा!

Image Credit: Bloomberg.com

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने अपने नए राष्ट्रीय कार्यकारी मंत्रिमंडल की घोषणा की, जिसमें राष्ट्रीय एकता सरकार (जीएनयू) बनाने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के मंत्री शामिल हैं।

रामफोसा ने राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल शुरू होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद यह घोषणा की, क्योंकि दोबारा चुनाव में उन्हें कम बहुमत प्राप्त हुआ है, इसलिए उनकी पार्टी, अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस को तीन दशकों में पहली बार सत्ता साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसके कारण डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए), इंकाथा फ्रीडम पार्टी, पैन अफ्रीकनिस्ट कांग्रेस ऑफ अजानिया जैसे 10 विपक्षी दलों के साथ जीएनयू ने गठन किया हैं।

रामफोसा ने रविवार देर रात अपने राष्ट्रीय संबोधन में घोषणा किया कि अर्थव्यवस्था और सरकार की स्थिरता नई कैबिनेट के लिए सर्वोच्च चिंता का विषय होगी। राष्ट्रपति ने कहा, आने वाली सरकार तीव्र, समावेशी, आर्थिक विकास, गरीबी तथा असमानता से निपटकर अधिक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण को प्राथमिकता देगी।

यह भी पढ़ें :-

कांग्रेस की तैयार हो रही चुनावी गारंटी

मोदी को नीतीश ने बड़ी राहत दे दी

Exit mobile version