Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

टोक्यो। जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के मियाज़ाकी प्रांत और अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को भूंकप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के हवाले से बताया कि कोच्चि, मियाज़ाकी, एहिमे, ओइता और कागोशिमा प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। पहले जेएमए ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 4:43 बजे आया। भूकंप की तीव्रता मियाज़ाकी प्रांत के पास जापानी भूकंपीय तीव्रता 6 से कम थी। बाद में इसकी तीव्रता संशोधित कर 7.1 कर दी गई।

भूकंप में किसी भी प्रकार की जान हानि या भारी विनाश की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले 22 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो के उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 4.8 मापी गई गई थी। हालांकि, भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी। लेकिन, भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम गए थे और घरों से निकल कर सड़क पर आ गए थे। भूकंप की गहराई का केंद्र 90 किलोमीटर था। जो उत्तरी इबाराकी प्रांत के 36.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्वी देशांतर के करीब आया था।

Also Read:

फिक्सिंग में फंसे श्रीलंकाई स्पिनर जयविक्रमा के खिलाफ आईसीसी का एक्शन

नीट पर फैसला सरकार की जीत नहीं

Exit mobile version