nayaindia Imran Khan Sentenced Three Year In Jail For Toshakhana Case तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल जेल की सजा
World

इमरान को सजा, गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। लाहौर पुलिस ने इमरान को उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद लाया जा रहा है। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है। इसके फैसले के बाद वे अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम यानी पीटीआई के मुताबिक, उनको लाहौर की कोट लखपत जेल ले जाया गया है।

इससे पहले फैसले के समय अदालत ने कहा- पीटीआई चेयरमैन इमरान ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। वो भ्रष्टाचार में शामिल थे। अदालत ने शनिवार को सुनवाई के बाद साढ़े 12 बजे तक फैसला सुरक्षित कर लिया था। बहरहाल, इमरान खान ने गिरफ्तारी के बाद अपना एक वीडियो ट्विट किया है। इसमें खान ने बताया है कि उन्हें गिरफ्तारी की पहले से ही जानकारी थी। इसलिए उन्होंने वीडियो को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था।

इमरान खान ने कहा है कि वो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खान ने अपने समर्थकों से कहा- मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप चुप नहीं बैठें। जो संघर्ष मैं कर रहा हूं वो मेरे लिए नहीं है। ये देश के लिए है। आप के बच्चों के भविष्य के लिए है। खान ने कहा कि अगर आप अपने हकों के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलामी की जिंदगी जीएंगे। इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। पीटीआई के नेता उमर खान नियाजी ने लाहौर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें