Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तुर्की में प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटना दो सैनिकों की मौत

अंकारा। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को मध्य तुर्की के काइसेरी प्रांत में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटना (Plane Crash) में दो सैनिकों की मौत हो गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा हमारे वायु सेना (Air Force) कमांड का एक एसएफ-260डी प्रशिक्षण विमान, जो प्रशिक्षण/परीक्षण के लिए काइसेरी में 12वीं वायु परिवहन मुख्य बेस कमांड से उड़ा था, अज्ञात कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय गवर्नरेट के अनुसार, विमान काइसेरी प्रांत के कोकासिनान जिले के हसन अरपा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:

एक दर्जन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

राहुल गांधी बने प्रधानमंत्री: संजय राऊत

Exit mobile version