Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

Delhi Train Accident :-  दिल्ली में शनिवार को पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना शहर के जखीरा फ्लाईओवर के पास हुई है। ट्रैक के पास कुछ लोगों के हताहत होने की खबर मिल रही थी। रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जाता है कि सुबह 11:42 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड को मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद मौके पर लोकल पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और रेलवे अधिकारी पहुंच गए। मालगाड़ी के 10 डब्बे पलटे हुए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे। पटरी पर किसी के फंसे होने की संभावना से राहत बचाव में लगे कर्मियों ने पूरी तरह इनकार नहीं किया है। अभी राहत-बचाव कार्य जारी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version