भोपाल। मध्यप्रदेश के महू में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली पर कांग्रेस “जय भीम जय बापू जय संविधान रैली” 27 जनवरी को करने जा रही है। अब इसके पहले भाजपा 25 जनवरी को प्रदेश के बड़े शहरों में संविधान को लेकर सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस पूरे देश में “जय भीम जय बापू जय संविधान रैली” करने के बाद गांव तक इस बात को पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा ने भी संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया था लेकिन अधिकांश जगह कार्यक्रम को लेकर न तो नेता गंभीर दिखे और ना प्रभावी प्रदर्शन हुआ इसके पीछे संगठन चुनाव को कारण माना जा रहा है। अभियान से ज्यादा पार्टी नेताओं का ध्यान संगठन चुनाव पर था पार्टी को वैसे तो 5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव कर लेना थे और 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाना था लेकिन अभी तक 47 जिला अध्यक्ष ही घोषित हो पाए हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोरम पूरा हो गया है लेकिन अभी चुनाव कब होगा यह तारीख नहीं आई है।
बहरहाल, मध्यप्रदेश के महू में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर 27 जनवरी को कांग्रेस “जय भीम जय बापू जय संविधान रैली” करने जा रही है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता महू पहुंच रहे हैं। पहले यह रैली 26 जनवरी को होना थी लेकिन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सभी की व्यस्तता के चलते इसे 27 जनवरी किया गया है क्योंकि देशभर का कार्यक्रम कांग्रेस मध्य प्रदेश के महू में कर रही है, इसलिए बीजेपी मध्य प्रदेश में संविधान गौरव अभियान को धार देने के लिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों में 25 जनवरी को संविधान को लेकर सम्मेलन करने जा रही है। जिसमें हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में पार्टी है। सूत्रों की माने तो इन कार्यक्रमों में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे यहां तक की राजधानी भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं।
कुल मिलाकर संविधान पर छिड़ा संग्राम लोकसभा से शुरू हुआ लेकिन उसकी असली अग्नि परीक्षा मध्यप्रदेश के मैदान में हो रही है। कांग्रेस जहां 27 जनवरी को महू में बड़ी रैली करेगी वहीं भाजपा इसके पहले 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी बड़े शहरों में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करायेगी।