राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

रजनीकांत से बड़ा कोई नहीं

फ़िल्मी स्टारडम में रजनीकांत को शायद कोई नहीं छू सकता। उनकी नई फिल्म ‘जेलर’ की पहले दिन की कमाई 48 करोड़ रुपए थी। यह तमिल फिल्म के इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आप कह सकते हैं कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ रुपए कमाए थे जो इससे ज़्यादा थे। मगर रजनीकांत के लिए उनके चाहने वालों में जैसा क्रेज़ है उसके सामने शाहरुख वाला क्रेज़ कुछ भी नहीं। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन की ‘जेलर’ को वैसी ही मसालों से परिपूर्ण फिल्म माना जा रहा है जैसी कमल हासन की ‘विक्रम’ थी। मगर कमल हासन के साथ वैसा कुछ नहीं हुआ था जैसा ‘जेलर’ के साथ हो रहा है। दक्षिण के कई राज्यों में इसके एक हफ्ते के सभी शो पहले ही बुक हो गए। वहां के कई शहरों में रजनीकांत के विशाल होर्डिंग लगाए गए और दूध से उनका अभिषेक किया गया। कम से कम दो दर्जन कंपनियों ने इस फिल्म की रिलीज वाले दिन अपने यहां छुट्टी घोषित कर दी। कुछ कंपनियों ने तो इसके टिकट खरीद कर अपने कर्मचारियों को बांटे। यह कह कर कि फिल्म पायरेसी को रोकने के लिए वे ऐसा कर रही हैं। टिकट नहीं मिल पाने पर तमिलनाडु के कई थिएटरों के कर्मचारियों को दर्शकों ने पीट डाला, सो अलग।

वैसे फिल्मों की कमाई को लेकर भी फिल्मकारों की अपनी अलग रणनीति और अलग प्रचार होता है। पिछले दिनों इस रणनीति को करण जौहर ने बखूबी अंजाम दिया। उनकी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहले दिन की कमाई ग्यारह करोड़ थी। पांच दिन में वह पचास करोड़ पर पहुंची और ग्यारहवें दिन सौ करोड़ को पार कर सकी। मगर उसकी खबरें ऐसी आ रही थीं कि जैसे उससे बड़ी हिट कोई और नहीं। यह सब अरेंज किया जाता है। लेकिन अब जबकि ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ लग चुकी हैं, तब इतने तामझाम वाली करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ क्या केवल भारत से अपनी 160 करोड़ की लागत निकाल सकेगी? नहीं, इसके लिए उसे विदेशों की मदद लेनी पड़ेगी। फिर इसे किस स्तर की हिट माना जाए?

बहरहाल, राजनीति की तरह हमारे बॉलीवुड में भी सबकी गाड़ी धारणाओं पर चलती है। और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिट-प्रचार ने रणवीर सिंह के करियर का मायूस दौर समाप्त कर दिया है। उन्हें सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि फरहान अख़्तर के निर्देशन में बनने वाली ‘डॉन 3’ में उनके डॉन बनने की घोषणा हो गई, जो काफी समय से रोक कर रखी गई थी। अब रणवीर के ‘शक्तिमान’ बनने के रास्ते भी खुल सकते हैं। क्या इसी तरह ‘ओएमजी 2’ भी अक्षय कुमार के करियर के अवरोध दूर करने वाली है? ‘गदर 2’ से पीछे रह कर भी वह अक्षय का इतना भला तो कर ही सकती है।

Tags :

By सुशील कुमार सिंह

वरिष्ठ पत्रकार। जनसत्ता, हिंदी इंडिया टूडे आदि के लंबे पत्रकारिता अनुभव के बाद फिलहाल एक साप्ताहित पत्रिका का संपादन और लेखन।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें