आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया तो रिमांड पर बहस के दौरान संजय सिंह की ओर से उनके वकील ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं इसलिए बौखलाहट में केंद्रीय एजेंसियां इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं। संजय सिंह और उनकी पार्टी का यह कहना सिर्फ एक रणनीति में नहीं है बल्कि विपक्ष की सारी पार्टियां यह सचमुच मान रही हैं कि मोदी चुनाव हार रहे हैं इसलिए विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई हो रही है। उनको लग रहा है कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बन गया तो अब भाजपा हार जाएगी और प्रधानमंत्री को इसकी चिंता हो गई है।
ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री ऐसी संभावना की चिंता में नहीं होंगे। ध्यान रहे नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा एक एक बात की चिंता करते हैं। वे कहीं भी जोखिम नहीं लेते हैं और न कोई नट-बोल्ट ढीला छोड़ते हैं, जिससे उनकी गाड़ी का पहिया खुल जाए। वे हर चुनाव ऐसे लड़ते हैं, जैसे यह आखिरी चुनाव है और अगर नहीं जीते तो दुनिया खत्म हो जाएगी। जल्दी ही पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं तो उसे ध्यान में रख कर वे तमाम दांव-पेंच आजमा रहे हैं।
सो, विपक्षी पार्टियों को इस भ्रम से निकलना होगा कि मोदी-शाह चुनाव हार रहे हैं इसलिए सबके ऊपर कार्रवाई हो रही है। यह असल में उनका तरीका है। विपक्ष को इतना कमजोर कर दो और उसका मनोबल इतना तोड़ दो कि वह चुनाव लड़ने के लायक न बचे। विपक्ष को इतना बदनाम करो कि न चाहते हुए भी जनता के मन में यह बात बैठे कि विपक्षी पार्टियों के नेता भ्रष्ट हैं। इसके लिए चाहे जितना झूठ बोलना पड़े और एजेंसियों से जितने भी छापे पड़वाने पड़े। अभी देखिए कैसे एक तरफ एक के बाद एक एजेंसियों की कार्रवाई हो रही है, छापे पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री हर सभा में सिर्फ विपक्ष के भ्रष्टाचार पर हमला कर रहे हैं। ये दोनों बातें मिल कर ऐसा नैरेटिव बना रही हैं, जिससे विपक्ष को भारी नुकसान हो रहा है। यह अभी इसलिए हो रहा है क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं।
सोचें, प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं शामिल हुए तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका ताप ऐसा है कि भ्रष्ट लोग उनके साथ नहीं बैठ सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया में उसके बाद बहुत से लोगों ने अजित पवार और आरोपों से घिरे दूसरे नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की फोटो सोशल मीडिया में शेयर किए। लेकिन इससे विपक्ष के भ्रष्ट होने का जो नैरेटिव प्रधानमंत्री बना रहे हैं वह नहीं बदल रहा है।