सावन के पवित्र महीने में कांवड़ लेकर जा रहे लोगों से जुड़ी एक घटना सुनने को मिली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों का एक जत्था एक मस्जिद के सामने रूक कर जोर जोर से डीजे बजाने लगा। वहां दंगे की स्थिति बन गई तो पुलिस पहुंची और उसने हलका लाठीचार्ज करके कांवड़ियों को वहां से हटा दिया। लेकिन कांवड़िए अभी बरेली में ही थे कि लाठी चलाने वाली पुलिस के प्रमुख यानी जिले से एसएसपी का तबादला हो गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दंगा रुकवाया था, जिसका उन्हें इनाम मिलना चाहिए था लेकिन तत्काल उनका तबादला हो गया। फिर सोशल मीडिया में यह नैरेटिव चला कि योगीजी का राज है इसलिए ऐसा हो सका। इसका मतलब यह निकलता है कि अगर दूसरों के धर्मस्थलों के सामने डीजे बजाने की आजादी चाहते हैं तो मौजूदा राज को बचाए रखिए।
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की घटना भी इसी सोच का नतीजा है, जिसमें आरपीएफ के एक जवान ने कथित तौर पर चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। मरने वालों में एक आदिवासी और तीन मुस्लिम हैं। इस भयावह हत्याकांड को अंजाम देने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान की बात करता सुनाई दे रहा है और यह भी कि भारत में रहना है तो मोदी-योगी को वोट देना होगा। जिस दिन महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में यह घटना हुई उसी दिन राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मेवात इलाके में दंगा भड़क गया। खबरों के मुताबिक नूंह के चौराहे पर ब्रजमंडल यात्रा के ऊपर मुसलमानों ने हमला किया।
उकसावे वाली कार्रवाई दोनों तरफ से हुई थी लेकिन इसमें संदेह नहीं है कि हमला मुसलमानों ने किया। यह विशुद्ध रूप से पुलिस और प्रशासन की विफलता है। इस यात्रा को लेकर तनाव का माहौल कई दिन से बन रहा था कि दो मुसलमानों की हत्या के एक आरोपी के इस यात्रा में शामिल होने के वीडियो वायरल हो रहे थे। जवाब में मुसलमानों की ओर से भी मारने-काटने के वीडियो डाले जा रहे थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इस तरह की वीडियो डालने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा लग रहा है कि उनको छोड़ दिया गया कि आपस में अपना मामला निपटा लो।
इसका नतीजा यह हुआ कि अत्यंत पिछड़े जिले मेवात से लेकर देश के मिलेनियम सिटी यानी गुरुग्राम तक दंगे की आग फैल गई। इसमें सात लोग मारे गए, जिनमें से छह हिंदू हैं। सोचें, उधर एक जवान के हाथ में ऑटोमेटिक राइफल थी तो उसने तीन मुसलमानों को मार डाला और इधर मुस्लिम बहुल इलाके से यात्रा निकली तो उन्होंने हमला करके छह हिंदुओं को मार डाला! इसका मतलब है कि राजनीतिक लाभ के लिए जो फसल दशकों पहले बोई गई थी वह पूरी तरह से पक गई है।