राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

शिया और सुन्नी का डिवाइड

Image Source: ANI

हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के इजराइली हमले में मारे जाने के बाद भारत में या दुनिया के दूसरे देशों में ज्यादातर विरोध प्रदर्शन शिया मुस्लिमों की ओर से है। भारत में करीब दो करोड़ शिया मुस्लिम आबादी है और उनके लगभग सभी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां जहां शिया आबादी है वहां विरोध प्रदर्शन ज्यादा हुआ। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बावजूद शिया और सुन्नी मुस्लिम का विभाजन बना रहा। सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमात ए इस्लामी हिंद ने प्रतिक्रिया दी। उसके अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने लेबनान पर हमले और नसरल्लाह की हत्या की निंदा की। उन्होंने इजराइल के हमले को लेकर और भी बहुत कुछ कहा लेकिन उनके अलावा ज्यादातर संगठन चुप रहे। हो सकता है कि वे मन ही मन गुस्से में हों लेकिन उसे जाहिर नहीं किया। उनको पता है कि फिलस्तीन के लिए लड़ रहे हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने लड़ाई छेड़ी है और ईरान इसमें उनका साथ दे रहा है। इसलिए फिलस्तीन की आजादी के समर्थक और इजराइल के सारे विरोधी इस मामले में एकजुट होंगे। परंतु यह एकजुटता नसरल्लाह की मौत के बाद सार्वजनिक रूप से नहीं दिखी।

जमीयत उलेमा ए हिंद के एक धड़े के नेता मौलाना महमूद मदनी ने भी इस घटना पर दुख जताया। हालांकि वह औपचारिकता की तरह लगा, जैसे घटना के दो दिन बाद मजलिस मुशवरात ने भी दुख जताया और निंदा की। ज्यादातर सुन्नी संगठन या तो चुप रहे या उन्होंने एक दो दिन के बाद औपचारिक रूप से शोक जताया। मौलाना मदनी ने जो शोक संदेश जारी किया उसमें भी नसरल्लाह की हत्या से ज्यादा उनका जोर इजराइल की आलोचना पर था। उन्होंने कहा कि इजराइल गाजा और फिलस्तानी में खून की होली खेल रहा है। इसी तरह इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकिर रजा ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि वे अपने कट्टरपंथी विचारों के लिए जाने जाते हैं और ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय मामलों में उनकी प्रतिक्रिया आती है।

जाहिर है शिया और सुन्नी का जो धार्मिक व सामाजिक विभाजन है वह दिखा है। इस तरह का विभाजन हमास के चीफ इस्माइल हानिया के मारे जाने के समय भी दिखा था। उस समय तो दोनों समुदायों के बीच सोशल मीडिया में बहस और विवाद भी हुआ था क्योंकि हानिया उस समय मारा गया था, जब वह ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ईरान गया था। वह ईरान की एलीट फोर्स इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के गेस्ट हाउस में रुका था। वहां तीन कमरों में बम लगाया गया था और उन्हीं में से एक कमरे में वह रूका था, जहां विस्फोट करके उसे मार दिया गया। अनेक सुन्नी कट्टरपंथियों और कुछ संगठनों ने भी आरोप लगाया कि ईरान के खुफिया जासूसों ने ही इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के साथ मिल कर इस्माइल हानिया को मरवा दिया है। तब शिया और सुन्नी का विवाद काफी बढ़ा। हालांकि ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई बाद में हानिया के जनाजे में शामिल हुए और जनाजे की अंतिम प्रार्थना उन्होंने पढ़ी। इसे शिया और सुन्नी एकता की मिसाल बताया गया था। हानिया का ताबूत देख कर खामेनेई रो पड़े थे और इसका बदला लेने की कसम खाई थी।

By हरिशंकर व्यास

मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक और पत्रकार। नया इंडिया समाचारपत्र के संस्थापक-संपादक। सन् 1976 से लगातार सक्रिय और बहुप्रयोगी संपादक। ‘जनसत्ता’ में संपादन-लेखन के वक्त 1983 में शुरू किया राजनैतिक खुलासे का ‘गपशप’ कॉलम ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ तक का सफर करते हुए अब चालीस वर्षों से अधिक का है। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम की प्रस्तुति। सप्ताह में पांच दिन नियमित प्रसारित। प्रोग्राम कोई नौ वर्ष चला! आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों की बारीकी-बेबाकी से पडताल व विश्लेषण में वह सिद्धहस्तता जो देश की अन्य भाषाओं के पत्रकारों सुधी अंग्रेजीदा संपादकों-विचारकों में भी लोकप्रिय और पठनीय। जैसे कि लेखक-संपादक अरूण शौरी की अंग्रेजी में हरिशंकर व्यास के लेखन पर जाहिर यह भावाव्यक्ति -

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें