भोपालI इस साल के आखिरी तक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन भाजपा में जिस तरह से भोपाल दिल्ली एक कर रहे हैं उससे समझा जा सकता है कि भाजपा के लिए मध्यप्रदेश का महासंग्राम जीतना कितना महत्वपूर्ण है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों से सबक लेकर इस बार भाजपा प्रदेश में किसी भी प्रकार के ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहती। एक तरफ जहां भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश का दौरा भी बढ़ गया है। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए थे जो कि खराब मौसम के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शहडोल का कैंसिल करना पड़ा लेकिन 1 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी शहडोल आ रहे हैं। इसी से समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए मध्यप्रदेश कितना महत्वपूर्ण है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी भोपाल आ रहे हैं। भोपाल से लौटने के बाद पीएम हाउस में बुधवार रात को करीब 4:30 घंटे पार्टी के दिग्गज नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बी. एल. संतोष उपस्थित रहे।
इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही पार्टी ने पहली बार कामकाज को सरल बनाने के लिए देश को 3 सेक्टरों में बांटा है। इसके लिए भाजपा ने नॉर्थ रीजन साउथ रीजन और ईस्ट रीजन तय किए हैं। जानकारी के अनुसार 67 और 8 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ रीजन के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी। 7 जुलाई को नॉर्थ रीजन की बैठक दिल्ली में होगी जिसमें मध्यप्रदेश को रखा गया है यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी भाजपा गंभीर होती जा रही है। भोपाल में समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम देख रहे हैं। यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो दूसरे के लिए दूसरा तो क्या वह परिवार चल पाएगा ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा इन बैठकों में इस पर भी माहौल बनाने के लिए मंथन हुआ।
बहरहाल, दिल्ली में दिग्गज नेताओं की हुई बैठक के बाद प्रदेश में नेताओं की आपस में मेल मुलाकात करने का क्रम भी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात की और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से भी पार्टी के नेता मिले 4 जुलाई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है इस बैठक में चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। पार्टी में जगह जगह जिस तरह से स्थानीय स्तर पर असंतोष होने की खबरें आ रही थी उससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रयासरत है।
कुल मिलाकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और दोनों ही प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा ने जहां राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बढ़ा दिए हैं वही कमरा बंद बैठकों का दौर भी चल रहा है।