राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अहमद पटेल की बेटी कांग्रेस में तो बेटा भाजपा में!

अहमद पटेल की बेटी मुमताज़

राजनीति में कभी तुरुप का इक्का कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज़ क्या सक्रिय राजनीति में आऐंगी ? राजनीतिक गलियारों में अब ऐसी ही चर्चा होने लगी है। कांग्रेस मुख्यालय में पिछले दिनों जब छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेसियों की बैठ हुई तो मुमताज़ पटेल भी वहाँ देखी गईं। वे राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे सहित कई नेताओं से मिलीं भी और तभी से शुरू हो चली है उनके सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा ।

कहा तो जा रहा है कि बेटी मुमताज़ पटेल पिता की विरासत सँभालने की मंशा में हैं तो बेटा फैज़ल भाजपा का दामन। अहमद पटेल के कोरोना में निधन के बाद बेटे फैज़ल ने भाजपा नेता के साथ अपनी फ़ोटो शेयर की तो मुमताज़ की फ़ोटो राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। अब मुमताज़ को पार्टी पिता अहमद पटेल के लोकसभा क्षेत्र भरूच से 2024 के चुनाव में मैदान में उतारती है या फिर संगठन में जोडी जाती है यह बात बाद की रही पर मुमताज़ के कांग्रेस की राजनीति में आने की बात कांग्रेसी मानते हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में तो यहाँ तक खबर चली कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुमताज़ से महिला कांग्रेस की ज़िम्मेदारी सँभालने की बात कही पर वे चुप्पी साध गईं और पिता की ही विरासत सँभालने की इच्छा जताई। गुजरात की भ्रूण लोकसभा सीट 1952 से 1977 तक कांग्रेस के क़ब्ज़े में रही 1977 में कांग्रेस विरोधी लहर में भी अहमद पटेल ने यह सीट जीती। इसके बाद 1980 और 1985 का तनाव भी वे यहीं से जीते। 1989में पटेल राज्यसभा में गए।

यह अलग बात है कि लोकसभा की भ्रूण सीट पर राजपूतों का दबदबा रहा है बावजूद इसके पटेल जीतते रहे। भला अब पार्टी मुमताज़ को पिता की सीट से उम्मीदवार बनाती है या नहीं पर खबर तो यह भी रही कि गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भी मुमताज़ ने इसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी।

यह भी पढ़ें:
चार सौ सीट के जाल में उलझा विपक्ष
नकली शिव सेना कौन है

Tags :

By ​अनिल चतुर्वेदी

जनसत्ता में रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव। नया इंडिया में राजधानी दिल्ली और राजनीति पर नियमित लेखन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें