
मास्क आपको भले ही झंझट भरा लगता हो, लेकिन यही आपकी जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। जी हां! एक स्टडी में यह साबित हुआ है कि मास्क पहनने समेत कोविड अनुरूप व्यवहारों ने मानव जीवन को बचाने में बड़े पैमाने पर योगदान दिया है। इसलिए मास्क अब झंझट नहीं, बल्कि जीवन को बीमारियों से बचाने का हथियार है।