आम आदमी पार्टी की 10 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कथित काम उपलब्धि हैं या मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराना है? अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने और इस्तीफा देकर नया मुख्यमंत्री बनवाने तक का जो नैरेटिव है वह मुफ्त और सस्ती बिजली व पानी देने का है। आम आदमी पार्टी सिर्फ इसी का प्रचार कर रही है। पार्टी के हर नेता की ओर से यही कहा जा रही है कि केजरीवाल ने मुफ्त बिजली और पानी दिया है और अगर भाजपा सत्ता में आ गई है तो मुफ्त बिजली और पानी देना बंद कर देगी। भाजपा ने भी इसका विरोध किया है और यह बताने का प्रयास किया है कि उसकी भी सरकार बनी तो मुफ्त बिजली और पानी की योजना जारी रहेगी।
सोचें, क्या दुनिया के किसी भी देश की राजधानी में चुनाव इस मुद्दे पर हो सकता है या 10 साल राज करने वाली पार्टी उपलब्धि के नाम पर यह बता सकती है कि वह हर महीने दो सौ यूनिट बिजली और 21 हजार लीटर पानी फ्री दे रही है इसलिए लोग उसको वोट दें? क्या यह राजधानी शहर की सरकार की उपलब्धि हो सकती है कि वह 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है? अब तो झारखंड और छत्तीसगढ़ के सुदूर जंगल वाले इलाके में भी 24 घंटे बिजली रहती है। फिर यह क्या उपलब्धि हुई? देश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति टैक्स देने के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर है लेकिन यहां कि सरकार की 10 साल की उपलब्धि यह है कि वह सस्ती या मुफ्त बिजली 24 घंटे दे रही है! यह शर्मनाक है। दिल्ली के लोग ट्रैफिक की समस्या झेल रहे हैं, जरा सी बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है, गंदगी की वजह से डेंगू व मलेरिया महामारी की तरह फैला है और अगले महीने से प्रदूषण से लोगों का दम घुटने लगेगा, शहर के बीचों बीच यमुना बहती है, जो एक नाले की तरह दिखती है, जिसकी सफाई का वादा 10 साल पहले जोर शोर से किया गया था। इन सबको ठीक करने की बजाय सरकार की उपलब्धि मुफ्त बिजली और पानी देना है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में 2014 के मुकाबले कोई गुणात्मक बदलाव नहीं हुआ है। कुछ स्कूलों में रंग रोगन और कुछ नए क्लासरूम जुड़े हैं और एकाध नए अस्पताल बने हैं।