Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अन्नामलाई का इस्तीफा तभी गठबंधन

अन्नामलाई

तमिलनाडु के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई की विदाई होने वाली है। बताया जा रहा है कि वे भाजपा अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे क्योंकि उनकी वजह से अन्ना डीएमके से तालमेल की बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। यह अलग बात है कि लोकसभा का चुनाव हारने और लंदन में तीन महीने बीता कर लौटने के बाद अन्नामलाई ने अन्ना डीएमके के प्रति अपना रवैया बदल दिया था।

लंदन से लौटने के बाद उन्होंने कहना शुरू कर दिया था कि भाजपा तालमेल के लिए तैयार है।

गठबंधन पर असमंजस, अन्नामलाई पर संशय

लेकिन ऐसा लग रहा है कि अन्ना डीएमके के सुप्रीमो ई पलानीसामी उनके रहते तालमेल के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पलानीसामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उसमें दोनों पार्टियों के तालमेल के बारे में बातचीत हुई थी।

परंतु दिल्ली से लौटने के बाद पलानीसामी थोड़े दिन चुप्पी साधे रहे और उसके बाद उनकी पार्टी की ओर से कहा गया कि अन्ना डीएमके तालमेल के लिए ओपन है। वह भाजपा, टीवीके या एनटीके से तालमेल कर सकती है। गौरतलब है कि टीवीके तमिल सुपरस्टार विजय की पार्टी है और पहले से दोनों पार्टियों के बीच तालमेल की बात चल रही है।

इस बयान के बाद खबर आई कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हटाएगी। कहा जा रहा है कि अन्नामलाई की राजनीति में ठोस आधार नहीं। उससे ज्यादा ड्रामे हैं। इसके बावजूद उनको हटाने का कारण यह बताया जा रहा है कि वे मजबूत पिछड़ी जाति गौंडर से आते हैं और ई पलानीसामी भी उसी समुदाय के हैं। अगर दोनों पार्टियों का गठबंधन होता है तो सर्वोच्च नेता का एक ही समुदाय से होना ठीक नहीं होगा।

Also Read: आज ही के दिन भारत बना था विश्व विजेता, MS धोनी के विनिंग सिक्स के साथ जीता खिताब,जानें फाइनल की कहानी

Pic Credit: ANI

 

Exit mobile version