केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद का सत्र खत्म होने के बाद पटना पहुंच कर बड़ा धमाका किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का विलय होने जा रहा है इसलिए दोनों में सीट बंटवारे की कोई बात नहीं होनी है। असल में लालू प्रसाद और गिरिराज सिंह एक ही विमान से पटना गए थे और पटना पहुंच कर राजद-जदयू के विलय की बात कहने के साथ ही गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि लालू के साथ उनके पुराने संबंध हैं और लालू ने उनके कान में बहुत सारी बातें कही हैं। सवाल है कि लालू ने उनके कान में क्या क्या कहा है और जो कहा है कि वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है? मिसाल के तौर पर विलय की बात है। अगर लालू ने यह बात गिरिराज सिंह को कही है तो इससे उन्होंने नीतीश का बड़ा नुकसान किया है। नीतीश और उनके करीबी भाजपा के साथ जाने का मैसेज बनवा कर अपने सांसदों और अन्य नेताओं को पार्टी छोड़ने से रोके हुए हैं और इस बीच पार्टी के विलय की बात आ गई। इससे जदयू में भगदड़ मचेगी।
जानकार सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद ने विमान में गिरिराज सिंह के कान में नीतीश कुमार की सेहत को लेकर भी कई बातें कही हैं। ध्यान रहे नीतीश के मानसिक स्वास्थ्य का मामला इन दिनों बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा में है। कहा जा रहा है कि वे डिमेंशिया से पीड़ित हैं, बातें भूल जाते हैं और समय व स्थान का बोध खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद ने गिरिराज सिंह के कान में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने गिरिराज सिंह से कहा है कि नीतीश की हालत जॉर्ज फर्नांडीज वाली हो गई है। इसके बाद यह चर्चा भी हो रही है कि नीतीश ने जॉर्ज के साथ जो किया वह उनके साथ हो रहा है। बहरहाल, अगर लालू इस तरह स नीतीश की सेहत को लेकर भी खबरें फैला रहे हैं तो इसका भी मकसद है। कहा जा रहा है कि वे नीतीश पर दबाव बना रहे हैं कि वे अपनी पार्टी का विलय राजद में कर दें और मुख्यमंत्री बने रहें या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। दोनों स्थितियों में नीतीश की पार्टी टूटे जाएगी।