उत्तर प्रदेश की मीरापुर और कुंदरकी सीट पर या असम की सामागुड़ी सीट पर भाजपा की जीत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है क्योंकि ये तीनों मुस्लिम बहुल सीटें हैं लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में इन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है। लेकिन अब चुनाव के जो आंकड़े आए हैं उनसे यह भी पता चल रहा है कि भाजपा ने महाराष्ट्र में भी मुस्लिम बहुलता वाली कई सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक राज्य की मुस्लिम बहुत सीटों पर कांग्रेस या उसके गठबंधन के मुकाबले भाजपा और उसके गठबंधन को ज्यादा सीटें मिली हैं। इसका मतलब है कि इन सीटों पर ध्रुवीकरण की भाजपा की योजना कारगर रही है।
चुनाव आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र की 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर मुस्लिम आबादी 20 फीसदी या उससे ज्यादा है। उनमें से 14 सीटें अकेले भाजपा ने जीती है। उसकी सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिव सेना ने छह और अजित पवार की एनसीपी ने दो सीटें जीती हैं। यानी 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली 38 में से 22 सीटें महायुति ने जीती है। कांग्रेस के सिर्फ पांच सीटें मिली हैं। उद्धव ठाकरे की शिव सेना को छह सीट मिली है। भाजपा ने जो मुस्लिम बहुल सीटें जीती हैं उनमें कई मुंबई ठाणे इलाके की हैं। वांद्रे पश्चिम, भिवंडी पश्चिम, अंधेरी पश्चिम आदि का नाम लिया जा सकता है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर और भिवंडी पूर्वी सीट बचाने में कामयाब रही है। ओवैसी की पार्टी को एक मालेगांव सेंट्रल की सीट मिली है। शरद पवार की पार्टी दो सीटों पर जीती है।