एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के जमीन विवाद में भले शरद पवार ने यह लाइन पकड़ी की इस मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन राजनीतिक रूप से अजित पवार और शरद पवार खेमा नजदीक आ रहा है। जमीन के मामले में भी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पार्थ का पक्ष लिया और कहा कि वे गलत नहीं कर सकते हैं। बहरहाल, खबर है कि राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले एक चुनाव में दोनों पार्टियां साथ आ गई हैं। इसे स्थानीय निकाय चुनाव का रिहर्सल माना जा रहा है। कांग्रेस ने अभी इस मामले में चुप्पी साधी है लेकिन उसके स्थानीय नेता कह रहे हैं कि लोकल चुनाव में इस तरह की घटनाएं होती हैं।
बहरहाल, महाराष्ट्र की चांदगढ़ नगर पंचायत के चुनाव में शरद पवार और अजित पवार दोनों की पार्टी साथ हो गए हैं। दोनों पार्टियों ने विधिवत तरीके से इसकी घोषणा की है। कोल्हापुर में राज्य सरकार के मंत्री और अजित पवार की पार्टी के नेता हसन मुश्रिफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। इस मौके पर शरद पवार की पार्टी के नेता राजेश पाटिल और नंदताई भुलकर भी मौजूद थे। इसके लिए पिछले दिनों एक बैठक हुई थी, जिसमें एक नया अलायंस बना। इस नए अलायंस का नाम शहर विकास अघाड़ी रखा गया है। जैसे पूरे महाराष्ट्र के लिए महा विकास अघाड़ी है वैसे ही स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शहर के स्तर पर अघाड़ी बनाए जा रहे हैं।
