राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

सीपीएम नेताओं की शिवकुमार से नाराजगी

केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के नेता और राज्य सरकार के मंत्री इन दिनों कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से नाराज हैं। वे उन पर भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि शिवकुमार केरल की संस्कृति और परंपरा को बदनाम कर रहे हैं। हालांकि शिवकुमार ने केरल सरकार या वहां के लेफ्ट नेताओं के लिए कुछ नहीं कहा है फिर भी वे नाराज हैं। असल में शिवकुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार के दुश्मन सरकार गिराने के लिए शत्रु भैरवी यज्ञ करा रहे हैं और यह यज्ञ केरल के राजराजेश्वरन मंदिर के पास हो रहा है।

हालांकि अब तो मंदिर प्रशासन की ओर से भी इसका खंडन कर दिया गया है और कहा गया है कि ऐसा कोई यज्ञ वहां नहीं हो रहा है। लेकिन डीके शिवकुमार अपनी बात पर कायम हैं। उनका कहना है कि कर्नाटक सरकार गिराने के लिए जो यज्ञ हो रहा है उसमें पंच बलि हो रही है। पंच बलि का मतलब है पांच तरह के जीवों की बलि। इसमें कि 21 बकरे, तीन भैंसे, 21 काली भेड़ें, पांच सुअर और तीन मुर्गियों की बलि होती है। शिवकुमार कह रहे हैं कि उनको पता है कि कौन लोग यज्ञ करा रहे हैं और दूसरी ओर मंदिर प्रबंधन व सीपीएम के नेता न सिर्फ इसका खंडन कर रहे हैं, बल्कि शिवकुमार पर हमलावर भी हो गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *