Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया। अब घर घर जाकर प्रचार चल रहा है और बुधवार, पांच फरवरी को मतदान की तैयारियां चल रही है।
उससे पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कमाल का काम किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से अपील की और कहा कि उनको आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट डालना चाहिए।
इससे पहले केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थकों से भी ऐसी ही अपील की थी, जिसके बाद नई दिल्ली से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा था कि केजरीवाल को अब उनकी पार्टी के समर्थक छोड़ रहे हैं तो वे कांग्रेस के समर्थकों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
क्या सचमुच केजरीवाल को उनके लोग छोड़ रहे हैं, जिसकी वजह से वे बेचैनी और घबराहट में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों से अपील कर रहे हैं?(Delhi Assembly Election)
also read: क्यों लुप्त हुई पुण्यसलिला सरस्वती?
अरविंद केजरीवाल घबराए बेचैन(Delhi Assembly Election)
यह तो अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी का कोर समर्थक उसका साथ छोड़ रहा है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बार अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और बेचैन हैं।
उनको पहली बार इतनी मुश्किल लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले के चुनावों में उनके समर्थन में हवा भी थी और अंडरकरंट भी दिखता था।(Delhi Assembly Election)
लेकिन इस बार नाराजगी दिख रही है। पहली बार भाजपा और कांग्रेस दोनों इतनी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।
केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर भी घेरा गया है तो उनके तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ भी विपक्ष ने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं।
सब अपने अपने क्षेत्र में घिरे हैं। इसलिए केजरीवाल मुफ्त की चीजों की दुहाई देकर विपक्षी पार्टियों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को आप की सरकार बचाने की अपील कर रहे हैं।(Delhi Assembly Election)