दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए नकद देने की योजना अभी तक शुरू नहीं की है। ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव नजदीक आने का इंतजार कर रहे थे। चुनाव की घोषणा जनवरी में होनी है और फरवरी के दूसरे हफ्ते में मतदान होना चाहिए तो अब उनकी पार्टी की सरकार इसकी शुरुआत करने जा रही है। केजरीवाल ने कहा है कि जल्दी ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जाहिर है कि यह योजना महिलाओं को नकद रुपए देने की बाकी राज्यों ती योजनाओं की तरह ही वोट लेने की रणनीति का हिस्सा है। तभी इसका अधिकतम लाभ लेने के लिए चुनाव से ऐन पहले महिलाओं के खाते में पैसे डालने की योजना बनी है।
ध्यान रहे केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा जेल जाने से पहले की थी। वे इस साल मार्च में जेल गए थे और जेल जाने से पहले उनकी सरकार ने जो बजट पेश किया था उसमें इसकी घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बाद नौ महीने से सरकार चुनाव नजदीक आने का ऐलान कर रही है। पहले कहा जा रहा था कि केजरीवाल जेल चले गए हैं इसलिए योजना में देरी हो रही है। लेकिन उनको जेल से छूटे हुए भी कई महीने हो गए और इसकी शुरुआत नहीं हुई। वैसे भी वे जेल में थे तब भी सरकार कामकाज कर रही थी और बजट में घोषित इस योजना को लागू करने की तैयारी कर सकती थी। बहरहाल, अब चुनाव आ गए हैं तो माना जा रहा है कि अगले महीने इस पर फैसला होगा और जनवरी के पहले हफ्ते में पैसा खाते में डाला जाएगा और फिर मतदान से ठीक पहले दूसरी किश्त महिलाओं के खाते मे जाएगी।