Delhi election: दिल्ली में कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें शामिल कई नाम चौंकाने वाले हैं लेकिन जो नाम नहीं शामिल किए गए वो ज्यादा चौंकाने वाले हैं।
पंजाब कांग्रेस के नेता और जाने माने क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक नहीं बनाया है। पिछले दिनों सिद्धू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया में प्रियंका को आइरन लेडी जैसा बता कर उनकी खूब तारीफ की थी।
तब माना जा रहा था कि उनका पुनर्वास हो सकता है। हालांकि अब भी हो सकता है कि पंजाब में उनके लिए कोई जगह बने। जिस तरह से उपचुनाव में सुखजिंदर रंधावा की और राजा अमरिंदर वारिंग की पत्नी चुनाव हारे हैं उससे इनका कद कम हुआ है।
लेकिन यह बात सिद्धू को खटकने वाली होगी कि चरणजीत सिंह चन्नी और सुखपाल सिंह खैरा को दिल्ली में स्टार प्रचारक बनाया गया है।
also read: अभिनेता सैफ अली खान के घर पहुंची पुलिस
ऐसे ही हरियाणा के नेताओं को लेकर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं रखा गया है।(Delhi election)
उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को जरूर जगह मिली है लेकिन हरियाणा की राजनीति में खुल कर हुड्डा विरोध करने वाली कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी इसमें शामिल किया गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी दलित नेता, जिनको उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था उनको भी दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर होने का एक स्पष्ट संकेत यह है कि कांग्रेस आलाकमान उनको पार्टी विधायक दल का नेता नहीं बनाने जा रहा है।
इससे हुड्डा कैसे निपटते हैं वह देखने वाली बात होगी। वे भी आसानी से हरियाणा की राजनीति छोड़ने वाले नहीं हैं।(Delhi election)