Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री बनेंगे

आम आदमी पार्टी विधायक दल की नई नेता आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली की नई सरकार 21 सितंबर को शपथ ले सकती है। सरकार में दो नए मंत्रियों को जगह मिलने की संभावना है। बाकी सारे पुराने मंत्री रिपीट हो सकते हैं। असल में अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी एक मंत्री पद काफी समय से खाली रहा। आप के दलित नेता और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद उनकी जगह न तो किसी को मंत्री बनाया गया और न उनका विभाग किसी दूसरे मंत्री को दिया गया। इसे लेकर विवाद भी हुआ क्योंकि किसी मंत्री को विभाग नहीं देने से कामकाज अटका रहा। ध्यान रहे राजकुमार आनंद से पहले एक अन्य दलित नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भी पार्टी छोड़ी थी।

बहरहाल, राजकुमार आनंद की जगह पार्टी एक नए दलित चेहरे को मंत्री बना सकती है। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार चुनाव लड़े कुलदीप कुमार को मौका मिल सकता है। केजरीवाल की सरकार में राखी बिडलान भी मंत्री रही हैं लेकिन वे अभी विधानसभा की उपाध्यक्ष हैं। सो, उनका इस्तीफा करा कर मंत्री बनाने की बजाय कुलदीप कुमार का विकल्प ज्यादा संभावित लग रहा है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने और सत्येंद्र जैन के सरकार से बाहर हो जाने के बाद किसी वैश्य को भी मंत्री बनाने की चर्चा है। हालांकि रामनिवास गोयल विधानसभा के अध्यक्ष हैं। फिर भी बताया जा रहा है कि महेंद्र गोयल, राजेश गुप्ता, शिवचरण गोयल, सोमनाथ भारती आदि में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है। मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती पहले भी मंत्री रह चुके हैं।

Exit mobile version