Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल के अलावा सारे आरोपी छूटे

Kejriwal

Image Credit: News

अब जेल से छूटने की बारी अरविंद केजरीवाल की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल छह महीने से जेल में हैं। बीच में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उनको 21 दिन की जमानत मिली थी। उसके बाद वे फिर जेल चले गए थे। ईडी के मामले में उनको जमानत मिलने की संभावना दिखनी शुरू हुई थी उसी समय सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया था। सो, कानूनी स्थिति यह है कि उनको शराब नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में यानी ईडी के केस में सर्वोच्च अदालत से जमानत मिल चुकी है। लेकिन सीबीआई के मामले में जमानत मिलनी बाकी है। इसके अलावा गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई चल रही है।

दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले और कथित धन शोधन के मामले में केजरीवाल को छोड़ कर बाकी सभी राजनीतिक आरोपियों को जमानत मिल गई है। केजरीवाल की पार्टी से जुड़े जितने लोग जेल गए थे सब छूट गए हैं। दूसरी पार्टी से जुड़े लोग भी जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले दिनों छूटे और सोमवार, 2 सितंबर को आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन के प्रमुख रहे विजय नायर को भी जमानत मिल गई। इससे पहले साउथ ग्रुप की कथित प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को भी जमानत मिल गई। आंध्र प्रदेश के राजनीतिक परिवारों से जुड़े सदस्य, जो सरकारी गवाह बने हैं उनको पहले ही जमानत मिल चुकी है। सो, राजनीतिक लोग सारे जेल से निकल गए हैं।

अब शराब नीति से जुड़े चार कारोबारी जेल में हैं, जिनमें दिल्ली के कारोबारी भी हैं और दक्षिण भारत के भी हैं। केजरीवाल के अलावा जो चार कारोबारी जेल में हैं उनमें विनोद चौहान, अमरदीप ढल, अरुण रामचंद्र पिल्लै और समीर महेंद्रू का नाम है। माना जा रहा है कि बाकी लोगों को मिले जमानत को आधार बना कर इन लोगों को भी जमानत मिल जाएगी। लेकिन असली सवाल है कि केजरीवाल को कब जमानत मिलेगी? उनकी पार्टी इंतजार कर रही है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले साल जनवरी में विधानसभा का चुनाव होना है। उससे पहले केजरीवाल का जेल से बाहर आना जरूरी है।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को लेकर एक बयान दिया, जिससे अंदाजा लग रहा है कि पार्टी केजरीवाल के जल्दी छूटने की उम्मीद कर रही है। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल जेल से छूटने वाले हैं इसलिए आप के ऊपर फोकस बनाए रखने और उसके ऊपर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाने के लिए अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया गया। असल में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के मामले में जो रुख अख्तियार किया है उससे आप को उम्मीद है कि केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी।

Exit mobile version