दिल्ली के उप राज्यपाल और दिल्ली सरकार के मंत्रियों का झगड़ा कई बार बहुत मजेदार हो जाता है। झगड़े में जब उप राज्यपाल किसी मंत्री या नेता के खिलाफ सीबीआई वगैरह की जांच लिख देते हैं तो मामला अलग हो जाता है लेकिन आमतौर पर दोनों का झगड़ा दिलचस्प होता है। ताजा मामला दिल्ली सरकार के शिक्षकों के तबादले का है। एक दिन अचानक शिक्षा विभाग ने पांच हजार शिक्षकों का तबादला कर दिया। कहा गया है कि जो शिक्षक एक ही स्कूल में 10 साल से पढ़ा रहे हैं उन सबका तबादला किया गया है। तबादले की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इनके तबादले पर रोक लगा दी।
इसके बाद जो हुआ वह एक मजेदार चुटकुले की तरह है। चुटकुला यूं है कि एक बुजुर्ग महिला अपने घर लौट रही थी तो उसने देखा कि एक पड़ोसी महिला उसके घर से कुछ बुदबुदाते हुए निकल रही है। उसने पड़ोसी महिला से पूछा कि क्या हुआ? महिला ने बताया कि वह चीनी लेने गई थी कि लेकिन उसकी बहू ने मना कर दिया। बुजुर्ग महिला ने कहा कि ऐसे कैसे बहू मना कर सकती है। फिर वह पड़ोसी को अपने साथ लेकर घर गई और चौखट पर खड़े होकर चीनी देने से मना किया। उसने कहा कि मना करने का अधिकार उसका है। इसी चुटकुले की तरह आतिशी के बाद उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षकों के तबादले पर रोक लगाई। लेकिन उससे पहले भाजपा सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और आग्रह किया, जिसके बाद उन्होंने तबादले पर रोक लगा दी। अब भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के नेता इसका श्रेय ले रहे हैं।