Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी सरकार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ब्लॉक

यूट्यूब ने कें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) की एक डॉक्यूमेंट्री को भारत में ब्लॉक किया है। यह डॉक्यूमेंट्री भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के ज़रिये ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों को निशाना बनाने को ले कर है। ‘इंफिल्ट्रेटिंग ऑस्ट्रेलिया- इंडिआज़ सीक्रेट वॉर’ (‘Infiltrating Australia – India’s Secret War) नाम की यह डॉक्यूमेंट्री एबीसी टीवी के एक शो ‘फोर कॉर्नर’ का हिस्सा है।

इस डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, मोदी सरकार के निशाने पर ज्यादातर वो सिख समुदाय के लोग हैं जो अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन के लिए काम कर रहे हैं और मोदी सरकार के आलोचक हैं।

इस डॉक्यूमेंट्री को 17 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। तब से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर जियो-ब्लॉक थी।यूट्यूब ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर एबीसी न्यूज को एक नोटिस भी भेजा था। इसमें भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिले गोपनीय आदेश का जिक्र था। यूट्यूब को ये आदेश आईटी एक्ट के तहत दिए गए थे।

एबीसी टीवी चैनल ये ट्यूब के दिए विकल्प नहीं माने। तब 27 जुलाई को 11.59 ऑस्ट्रेलियाई समय पर डॉक्यूमेंट्री ब्लॉक कर दी गई। एबीसी के निदेशक स्टीवंस ने कहा, ‘इस साल में यह दूसरी बार है, जब भारत ने एबीसी की जनहित पत्रकारिता को अपने यहां यूट्यूब से हटाने का निर्देश जारी किया है। पिछली बार एक विदेशी संवाददाता की रिपोर्ट को लेकर ये आदेश जारी किया था। किन यह हमें जनहित में किसी भी और सभी मुद्दों की रिपोर्ट करने से नहीं रोक सकता।’ज्ञात हो कि मार्च में यूट्यूब ने सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर बने एक डॉक्यूमेंट्री एपिसोड को इसी तरह ब्लॉक कर दिया था, जिसमें मोदी सरकार की कथित भूमिका बताई गई थी।

Exit mobile version