राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कर्नाटक भाजपा में भी विवाद

देवगौड़ा

जब से कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और जेडीएस के बीच तालमेल हुआ है तब से जेडीएस के भीतर विवाद चल रहा है। जेडीएस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम तक ने इस तालमेल को लेकर नाराजगी जताई। उनके भी जेडीएस छोड़ कर कांग्रेस में वापस लौटने की बात हो रही है। देवगौड़ा की पार्टी के ज्यादातर मुस्लिम नेता इस तालमेल से खुश नहीं हैं और पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि विवाद सिर्फ जेडीएस के भीतर है। भाजपा के भीतर भी विवाद शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा इस तालमेल से खुश नहीं हैं। सदानंद गौड़ा मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद केंद्र की मोदी सरकार में रेल मंत्री भी बने थे। वे नरेंद्र मोदी की सरकार में दूसरे विभागों के मंत्री भी रहे। डीवी सदानंद गौड़ा वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, जिस वोट पर देवगौड़ा परिवार का एकाधिकार माना जाता है। बताया जा रहा है कि देवगौड़ा परिवार की पार्टी के साथ तालमेल के बाद सदानंद गौड़ा को अपना महत्व और कम होने की चिंता सता रही है। वैसे भाजपा के दूसरे वोक्कालिगा नेताओं के भी नाराज होने की चर्चा है और कई कारणों में यह भी एक कारण है कि पार्टी अभी तय नहीं कर पा रही है कि किसको विधायक दल का नेता बनाया जाए और किसको प्रदेश अध्यक्ष। पार्टी लिंगायत, वोक्कालिगा और पिछड़ी जाति के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में लगी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *