समाजवादी पार्टी किश्तों में उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। उसने पांच सूची जारी की है, जिसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस के साथ समझौते के तहत उसने 17 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं। इस लिहाज से उसे 63 सीटों पर लड़ना है, जिसमें से 46 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो गए हैं।
चौथी और पांचवीं सूची में तीन ऐसी सीटों पर सपा ने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिनको लेकर पहले कुछ और चर्चा हो रही थी। ये तीन सीटें हैं- सुल्तानपुर, नगीना और पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इन तीन सीटों का ख्याल रखना चाहिए था। लेकिन उन्होंने तीनों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।
गौरतलब है कि पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से उनकी मां मेनका गांधी सांसद हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा की टिकट इनको नहीं मिलेगी। ये निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। तभी कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सद्भाव दिखाते हुए उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। यानी इनको विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया जाएगा।
परंतु अखिलेश ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नगीना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार दे दिया, जबकि कहा जा रहा था कि इस सीट पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर चुनाव लड़ेंगे और विपक्ष उनके लिए सीट छोड़ेगा। अब भी कई नेताओं की ओर से ये तीन सीटें छोड़ने की अपील की जा रही है।