पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार बंद होने से 10 दिन पहले भाजपा का चुनाव उन असली मुद्दों पर लौट आया है, जिन पर वह दशकों से चुनाव लड़ती रही है। इसके अलावा नए मुद्दे भी हैं लेकिन जिन मुद्दों पर उसने अपना वोट आधार बनाया है और ध्रुवीकरण की राजनीति की है वे सारे मुद्दे उठाए जाने लगे हैं।
अब प्रचार में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है, मुस्लिम लीग की भी एंट्री हो गई है, तीन तलाक, इटैलियन मानसिकता, राम मंदिर, भारत में घर में घुस कर मारता है, आतंकवादियों को मारने सीमा पार चले जाएंगे आदि आदि मुद्दों की अब प्रचार में एंट्री हो गई है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर हमला या 2047 तक भारत को विकसित बनाने या तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प आदि बातें भी हैं लेकिन अब किसी न किसी रूप में ध्रुवीकरण वाले मुद्दों की चर्चा होती रहेगी।
भाजपा का कोई भी प्रचार पाकिस्तान के बगैर पूरा नहीं होता है। यह अलग बात है कि वह एक विफल राष्ट्र है और अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी वह भाजपा के बहुत काम आता है। पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत में आतंकवादी किसी गतिविधि को अंजाम देकर पाकिस्तान भाग जाते हैं तो भारत पड़ोसी देश में घुस कर उनको मारेगा।
उन्होंने कहा कि भारत अब इतना सक्षम हो गया है कि सीमा पार करके भी आतंकवादियों को मारेगा। राजनाथ सिंह ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही थी कि क्या भारत सीमा पार उन आतंकवादियों को मरवा रहा है, जो भारत में किसी घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए हैं और दूसरे देशों में रह रहे हैं। उनके इस बयान पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दे दी है।
इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुस्लिम लीग की प्रचार में एंट्री कराई है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की पूरी छाप है। सोचें, पहले दिन उनकी पार्टी ने कहा कि कांग्रेस सपने बेच रही या चमत्कार कर देने का वादा कर रही है लेकिन उसके एक दिन बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मोदी ने उस पर मुस्लिम लीग की छाप बताई।
इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में एक कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 को लेकर बयान दिया तो केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह इटैलियन संस्कृति का असर है कि कांग्रेस को भारत के बारे में पता नहीं होता है। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह यानी भाजपा के तीन सबसे ऊपर के नेताओं ने मुस्लिम लीग, पाकिस्तान और इटली की एंट्री चुनाव प्रचार में कराई है।
इसके अलावा और भी कई भावनात्मक मुद्दे हैं, जिनकी एंट्री चुनाव प्रचार में किसी न किसी रूप में हो गई है। प्रधानमंत्री खुद भी कह रहे हैं कि भारत अब घर में घुस कर मारता है। यह बात उन्होंने बिहार में भी कही और दूसरी जगह भी कही है। वे तीन तलाक भी जिक्र कर रहे हैं और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा भी किसी न किसी तरह से उठा रहे हैं। इस तरह से 10 साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा देकर वोट मांगने के साथ साथ ध्रुवीकरण कराने वाले मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं।
….