इस बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों के सामने बड़ा जलवा पेश करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा कि भारत की ओर से अगले साल के गणतंत्र दिवस के मौके पर क्वाड के नेताओं को अतिथि के तौर पर बुलाने की योजना पर काम हो रहा है। अगले साल क्वाड की बैठक की मेजबानी भी भारत को करनी है। ध्यान रहे लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होना है और उससे पहले अगर 26 जनवरी को क्वाड के नेता गणतंत्र दिवस के अतिथि बन कर आते है तो यह एक बड़ा इवेंट हो जाएगा। इसका एक बड़ा मैसेज चीन के लिए होगा, जिसके भारत की सीमा में घुसपैठ का मामला भारत की घरेलू राजनीति में लगातार उठाया जाता है और कहा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चुप्पी साधी है।
गौरतलब है कि क्वाड का गठन चीन की विस्तारवादी नीतियों पर रोक लगाने के लिए किया गया है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। अगर भारत के न्योते पर इन तीनों देशों के नेता आने को तैयार हो जाते हैं तो वह भू-राजनीतिक नजरिए से बहुत बड़ा इवेंट हो जाएगा। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के प्रशासन से बात की जा रही है। अगर इन नेताओं का कैलेंडर खाली होगा तभी न्योता दिया जाएगा। ध्यान रहे बाइडेन के लिए 2024 चुनावी साल है और जनवरी में ही वे अपना आखिरी स्टेट ऑफ द नेशन का भाषण देंगे। इसके बावजूद अगर वे और बाकी दोनों नेता समय निकालते हैं तो यह लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी गेमचेंजर हो सकता है।