nayaindia Haryana nuh violence दुष्यंत और राव इंद्रजीत के बयान पर सवाल
Exclusive

दुष्यंत और राव इंद्रजीत के बयान पर सवाल

ByNI Political,
Share

हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा को लेकर ऐसा लग रहा है कि प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। भाजपा के एक नेता राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश में भाजपा की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भाजपा की ओर से दिए जा रहे आधिकारिक बयान से अलग है। भाजपा की ओर से बार बार कहा जा रहा है कि नूंह में हुई हिंसा एक बड़ी साजिश का नतीजा है। गृह मंत्री अनिल विज ने इसे बड़ी साजिश बताया है और यह भी कहा है कि इतना बड़ा दंगा बिना किसी मास्टरमाइंड के अंजाम नहीं दिया जा सकता है। भाजपा का कोई नेता गुरुग्राम हिंसा की बात नहीं कर रहा है। सब नूंह के पीछे लगे हुए हैं।

दूसरी ओर गुरुग्राम से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल शोभायात्रा पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों को हथियार किसने दिए। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी शोभायात्रा के आयोजकों पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। चौटाला ने यह भी कहा कि मेवात का एक इतिहास रहा है। वह हमेशा देश की एकता और अखंडता के साथ रहा है और वहां इस तरह का घटनाक्रम कभी नहीं हुआ। एक तरफ गृह मंत्री अनिल विज कह रहे हैं कि किसी तरह का भड़काऊ भाषण किसी ने नहीं दिया तो दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला का आरोप है कि मोनू मानेसर ने आग में घी डालने का काम किया। गौरतलब है कि मोनू मानेसर राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की हत्या का आरोपी है और अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि एक वीडियो के जरिए उसके शोभायात्रा में शामिल होने का दावा किया गया था, जिससे मेवात के लोग भड़के।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें