देश के 81 करोड़ के करीब लोगों को मिलने वाला मुफ्त अनाज अगले साल के लोकसभा चुनाव तक चलता रहेगा। मुफ्त में पांच किलो अनाज देने की योजना 31 दिसंबर तक है। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इसे समाप्त होने से पहले ही बढ़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले इस योजना में बदलाव किया गया था। पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच किलो अनाज बिल्कुल मुफ्त में मिलता था जबकि पीडीएस योजना के तहत पांच किलो अनाज रियायती दर पर मिलता था। कुछ दिन पहले दोनों योजनाओं को मिला दिया गया और 10 की जगह सिर्फ पांच किलो अनाज पूरी तरह से मुफ्त में देने का फैसला हुआ।
योजना में बदलाव के बाद इसकी अवधि 31 दिसंबर 2023 तक तय की गई थी लेकिन तभी कहा गया था कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा। ध्यान रहे अभी पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उन राज्यों में सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ भाजपा को मिलेगा। लेकिन उसके बाद ऐसा नहीं हो सकता है कि सरकार 31 दिसंबर को योजना समाप्त हो जाने दे, जबकि अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव वाले हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि इस योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया जाएगा। 30 जून के बाद इसका क्या होगा यह नहीं कहा जा सकता है। इस योजना के तहत बांटने के लिए अनाज की कमी न रहे, सरकार इसके सारे उपाय कर रही है।