Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘वर्षा’, ‘सागर’ और टोटका

maharashtra politics

maharashtra politics : नेताओं, खिलाड़ियों और फिल्मी कलाकारों के अजब गजब टोटके होते हैं, जिनको लेकर अक्सर खबरें चलती रहती हैं।

कई टोटके तो बहुत हास्यास्पद होते हैं। इसी तरह नेताओं द्वारा यज्ञ कराने, तंत्र मंत्र कराने, बलि आदि की खबरें भी आती रहती हैं।

पिछले दिनों कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केरल के राज राजेश्वरी मंदिर में पंचबलि हो रही है और बड़ा भारी यज्ञ हो रहा है।(maharashtra politics)

हालांकि केरल सरकार ने इस खबर को खारिज किया था। अब महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि वहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले ‘वर्षा’ में किसी तंत्र मंत्र की वजह से अपशगुन हो गया है।

also read: ओबीसी राजनीति और राहुल का अधूरा सच

सरकारी बंगला ‘वर्षा’ अशुभ(maharashtra politics)

उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला ‘वर्षा’ अशुभ हो गया है।

किसी तंत्र मंत्र की वजह से अपशगुन हुआ है और इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उसमें रहने नहीं जा रहे हैं।(maharashtra politics)

उनका कहना है कि इस ऐतिहासिक बंगले की बजाय मुख्यमंत्री फड़नवीस उप मुख्यमंत्री के तौर पर मिले बंगले ‘सागर’ में ही रह रहे हैं। हालांकि फड़नवीस अपने पहले कार्यकाल में 2014 से 2019 तक ‘वर्षा’ में ही रहे थे।

Exit mobile version