sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

हरियाणा में कांग्रेस, भाजपा दोनों में कलह

हरियाणा में कांग्रेस, भाजपा दोनों में कलह

Image Source: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली करने पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कई बातें कहीं। उसमें एक बात यह थी कि कांग्रेस के अंदर इतना अंतर्कलह है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो वह हरियाणा के लोगों के लिए काम नहीं कर पाएगी। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का नाम लिए बगैर इशारों में उनका जिक्र किया। असल में पिछले कई दिनों से कुमारी शैलजा प्रचार के लिए नहीं निकली थीं। वे विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती थीं और यह भी चाहती थीं कि कांग्रेस आलाकमान सब कुछ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ में न दे। इसी बीच किसी ने उनको लेकर जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वे घर बैठ गईं। खैर अब वे मान गई हैं। दूसरी ओर भूपेंद्र हुड्डा के कभी बहुत करीब रहे राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने खुल कर कह दिया है कि वे सीएम पद के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और वे खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने सुरजेवाला के बयान और शैलजा की नाराजगी के हवाले कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह है। लेकिन भाजपा भी इससे बची हुई नहीं है। भाजपा में भी बहुत अंदरूनी खींचतान है। पार्टी के नेता मुख्यमंत्री पद के लिए खुल कर दावेदारी कर रहे हैं और भाजपा आलाकमान को सभाओं में इस पर सफाई देनी पड़ रही है। पिछले दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने ऐलान किया कि चुनाव के बाद वे अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेंगे। जिस दिन उन्होंने यह बात कही उसी दिन हरियाणा में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे। आगे खुद अमित शाह ने एक सभा में कहा कि नायब सिंह सैनी के चेहरे पर पार्टी लड़ रही है और चुनाव के बाद वे ही सीएम होंगे। उधर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की दावेदारी भी खत्म नहीं हो रही है। वे भी अपने को सीएम दावेदार बता कर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी आरती राव सहति कई समर्थकों को टिकट भी दिलवाई है ताकि चुनाव बाद जरुरत पड़ने पर दबाव बनाया जा सके। सो, टिकट बंटवारे में जो विवाद थे उनके अलावा अब भी दोनों पार्टियों सीएम पद की दावेदारी खुल कर हो रही है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें