हरियाणा में कांग्रेस के पास अनेक नेता हैं। कई नेता बड़े दिग्गज हैं। दो नेता ऐसे हैं, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव और कार्य समिति के सदस्य हैं। फिर भी प्रदेश की राजनीति में उनकी कोई पूछ नहीं है। प्रदेश की कांग्रेस कमेटी सिर्फ तीन लोगों की है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा, उनके बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा और उनके बनवाए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की तीन सदस्यीय कमेटी है, जो संगठन चला रही है और अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। बाकी नेता कहीं दिखते भी नहीं है।
भूपेंदर सिंह हुड्डा ने प्रदेश में दौरे का कार्यक्रम बनाया है। पूरे प्रदेश में पार्टी की रैलियों की शुरुआत हुई है। इसकी पहली रैली में भी ये तीन चेहरे ही दिखाई दिए। स्थानीय नेता जरूर हैं और विधायक भी हैं क्योंकि ज्यादतर विधायक हुड्डा के समर्थक हैं। लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं का अता पता नहीं है। रणदीप सुरजेवाला राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं और कर्नाटक के प्रभारी हैं। साथ ही मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भी बनाए गए हैं। सो, वे राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बिजी हैं। कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी हैं, जहां विधानसभा चुनाव हो रहा है। सो, वे वहां बिजी हैं। किरण चौधरी अपनी और अपनी बेटी की सीट में बिजी हैं। हालांकि उन्होंने सुरजेवाला और शैलजा के साथ मिल कर एक खेमा बनाया है लेकिन हुड्डा के आगे किसी की चल नहीं रही है।