राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

गुजरात के प्रोजेक्ट पर कुमारस्वामी के सवाल

वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहयोगी पार्टियों के नेताओं को ज्यादा अहम मंत्रालय नहीं दिए हैं। फिर भी सरकार में आने के बाद मंत्रियों को कई चीजों की एक्सेस हो जाती है और वे जो सवाल उठाते हैं उन पर चर्चा होने लगती है। तभी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में भारी उद्योग और स्टील मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुजरात में लगने वाले सेमीकंडक्टर के प्रोजेक्ट को लेकर जो सवाल उठाए हैं और उससे जुड़े कुछ आंकड़ों पर जैसी हैरानी जताई है तो उस पर स्वाभाविक रूप से चर्चा होने लगी है। उन्होंने बेंगलुरू में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में यह बात कही। इस पर आगे आने वाले जवाब पर नजर रखने की जरुरत है।

एचडी कुमारस्वामी ने हैरानी जताते हुए कहा कि गुजरात में माइक्रोन टेक्नोलॉजी की जो सेमीकंडक्टर की यूनिट लग रही है उसमें एक रोजगार का अवसर पैदा करने के लिए कंपनी को 3.2 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट ढाई अरब डॉलर यानी करीब 21 हजार करोड़ रुपए का है। बताया जा रह है कि इसमें से दो अरब डॉलर की सब्सिडी दी जा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी की यूनिट लगने के बाद इसमें पांच हजार नौकरियों के अवसर बनेंगे। इसी आधार पर हिसाब लगा कर कुमारस्वामी ने कहा है कि एक नौकरी के लिए 3.2 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। हालांकि सेमीकंडक्टर की फैक्टरी लगने के कई और फायदे हैं, जैसे ऑटोमोबाइल उद्योग को विदेश से आने वाले चिप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। फिर भी कुमारस्वामी ने जो सवाल उठाए हैं, उन पर बारीकी से चर्चा होगी और सरकार के जवाब का इंतजार रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *