Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सरकार ने कहा, रुपए का गिरना अच्छा है

Indian rupee us dollar

केंद्र सरकार ने रुपए की लगातार गिरती कीमतों को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बताया है। सरकार की ओर से यह बात संसद में कही गई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में सहयोगी पार्टी जनता दल यू के दिनेश चंद्र यादव के एक सवाल के जवाब में कहा कि रुपए का गिरना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि रुपए की कीमत गिरने से निर्यात में भारत को फायदा होगा यानी भारत का जो सामान दूसरे देशों में जाता है उसकी कीमत ज्यादा मिलेगी क्योंकि डॉलर महंगा है। उन्होंने आगे कहा कि इससे ओवरऑल देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा।

Also Read: अडानी मसले पर विपक्ष का प्रदर्शन

सोचें, इस 360 डिग्री के टर्न पर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनेक पुराने वीडियो अब भी वेब स्पेस में उपलब्ध हैं, जिनमें उन्होंने रुपए की गिरती कीमत को देश की प्रतिष्ठा से जोड़ा है। वे पहले कहते थे कि रुपए की कीमत जैसे जैसे गिर रही है वैसे वैसे देश की प्रतिष्ठा भी गिर रही है। उन्होंने एक बार यह भी कहा कि रुपए की कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री की उम्र को छूने की ओर बढ़ रही है। उस समय डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 63 पहुंची थी और ऐसा लग रहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था डूब गई है। अब एक डॉलर करीब 85 रुपए का है और तब नरेंद्र मोदी की सरकार संसद में खड़े होकर कह रही है कि यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी बात है।

Exit mobile version