Jammu Kashmir politics: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला किसी खास रणनीति पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने सोमवार को जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के मौके पर जिस अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की वह अंदाज कमाल का था।
भाजपा के नेता भी उस तरह से मोदी की तारीफ नहीं करते हैं। एकदम मक्खन लगाने वाले अंदाज में उमर अब्दुल्ला ने तारीफ की।
सोचें, पूरे देश में चुनाव आयोग के चुनाव कराने की प्रक्रिया और सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं…
लेकिन उमर ने ‘स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव’ के लिए मोदी, केंद्र सरकार की एजेंसियों और यहां तक की चुनाव आयोग की भी तारीफ की। पूरा विपक्ष जिस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहा है उस पर उमर ने क्लीन चिट दी।
also read: एकता में बल है
उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग भी रखी। उमर ने कहा कि जिस तरह से मोदी अपने सारे वादे पूरे कर रहे हैं उसी तरह वे जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा भी पूरा करेंगे।
मोदी का कहना था कि सही समय पर सही फैसला होगा। अब सवाल है कि मोदी की इतनी तारीफ करके और विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठा कर उमर क्या हासिल करना चाहते हैं?
उन्होंने केंद्र सरकार के सामने एक तरह से सरेंडर किया हुआ है लेकिन हासिल कुछ नहीं हो रहा है। चुनाव के पांच महीने बाद भी राज्य का दर्जा नहीं मिला है।
ऊपर से एडवोकेट जनरल पर उप राज्यपाल से टकराव है तो अधिकारियों के तबादले पर भी उप राज्यपाल का फैसला ही चल रहा है।(Jammu Kashmir politics)