Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केसीआर के बेटी कविता की नाराजगी

Kavita Delhi Court

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर की बेटी के कविता नाराज हैं। पहले केसीआर के भतीजे के नाराज होने की खबर आई थी और अब राज्य विधान परिषद की सदस्य के कविता अपने पिता के आसपास के लोगों से नाराज हैं। अमेरिका से लौटीं कविता ने कहा है कि उनके पिता देवता हैं लेकिन उनके आसपास राक्षसों का घेरा है। पता नहीं उनका इशारा किस ओर था लेकिन कई लोग उनके भाई केटी रामाराव से जोड़ कर देख रहे हैं क्योंकि इन दिनों केसीआर पूरी तरह से केटीआर के नियंत्रण में हैं और उनको पार्टी सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से केटी हरीश भी नाराज बताए जा रहे हैं।

बहरहाल, के कविता की नाराजगी इस बात से है कि उन्होंने पिछले दिनों अपने पिता केसीआर को चिट्ठी लिखी थी, जो चिट्ठी लीक हो गई है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी अपने पिता को चिट्ठी लिखती रहती थीं लेकिन पहले कभी चिट्टी लीक नहीं हुई। अपनी चिट्ठी में कविता ने भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के स्थापना दिवस पर दिए केसीआर के भाषण पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि केसीआर का भाषण भाजपा के प्रति नरम रुख वाला था। कविता ने यह सवाल भी पूछा कि क्या ऐसा उनकी वजह से हुआ क्योंकि उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की थी। कविता ने अपनी चिट्ठी में भाषण की आठ अच्छी बातें और आठ खराब बातें गिनाई थीं। यह पूरी चिट्ठी लीक हो जाने से वे काफी नाराज बताई जा रही हैं।

Exit mobile version