Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी खुद अटैक संभाल रहे हैं

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीति में एक बड़ा बदलाव दिख रहा है। अब भाजपा के आईटी सेल और आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस और विपक्ष पर ज्यादा हमला हो रहा है। अब तक प्रधानमंत्री मोदी के एक्स हैंडल से आधिकारिक कार्यक्रमों आदि की सूचना होती थी, उनके भाषणों के क्लिप्स होते थे, बधाई-शुभकामना-श्रद्धांजलि आदि के पोस्ट होते थे। लेकिन अब उससे कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला किया जा रहा है। इसकी शुरुआत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद शुरू हुई।

उन्होंने ढेर सारे इमोजी के साथ कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि वह अपने अहंकार, अज्ञानता के साथ खुश है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे कांग्रेस और विपक्ष के विभाजनकारी एजेंडे सावधान रहें क्योंकि 70 साल की आदत इतनी आसानी से नहीं जाती। प्रधानमंत्री मोदी ने शराब कारोबारी और कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की नकदी बरामद होने पर दो ट्विट किए हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने कहा कि नोटों से भरी अलमारियां देखिए और ईमानदारी पर कांग्रेस नेताओं का भाषण सुनिए। उन्होंने यह भी कहा कि लूट की पाई पाई वसूली जाएगी। इसके तीन-चार दिन के बाद एक अन्य ट्विट में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर बेहद लोकप्रिय हुए स्पेनिश शो ‘मनी हाइस्ट’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में लोगों को ‘मनी हाइस्ट’ देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां 70 साल से कांग्रेस की लूट चल रही है।

Exit mobile version