Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश शराबबंदी की ओर

liquor ban in MP

Bhopal, Dec 24 (ANI): Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav addresses a press conference, at BJP State Headquarters in Bhopal on Tuesday. (ANI Photo)

Liquor ban in MP: क्या मध्य प्रदेश देश का तीसरा राज्य बनेगा, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू होगी? यह बड़ा सवाल है क्योंकि राज्य सरकार ने 17 धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव काफी समय से इसके बारे में बात कर रहे थे। धार्मिक शहरों में शराब और मांस की बिक्री रोकने की चर्चा चल रही थी। शुक्रवार को उन्होंने इसका ऐलान कर दिया।(Liquor ban in MP)

हालांकि जब उनसे पूछे गया कि उज्जैन में महाकाल के भक्त काल भैरव को शराब की बोतल प्रसाद में चढ़ाई जाती है और अगर पूर्ण शराबबंदी रहेगी तो भक्त कैसे शराब चढ़ाएंगे।

इस पर उन्होंने कहा कि बाहर से लाकर शराब चढ़ाने पर पाबंदी नहीं होगी।(Liquor ban in MP)

also read: कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल

उसके बाद यह सवाल अनुत्तरित है कि शराब प्रसाद चढ़ाने के बाद भक्त उसका सेवन कर पाएंगे या नहीं? ध्यान रहे हिंदू धर्म में प्रसाद चढ़ाने के बाद भक्त उसे ग्रहण करते हैं।

देश के सैकड़ों मंदिरों में बलि होती है और बाद में उसका प्रसाद ग्रहण किया जाता है।(Liquor ban in MP)

बहरहाल, उज्जैन सहित 17 शहरों में शराब बंदी के बाद इस बात की चर्चा चल रही है कि राज्य सरकार प्रयोग के तौर पर ऐसा कर रही है और उसके बाद पूरे राज्य में शराबबंदी हो सकती है।

इस समय गुजरात और बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। मध्य प्रदेश के बारे में वैसे भी यह चर्चा है कि यह राजनीतिक रूप से दूसरा गुजरात बनता जा रहा है।

तभी शराब और मांस की बिक्री को लेकर जारी निर्देशों में आगे क्या बदलाव होता है यह देखना दिलचस्प होगा।(Liquor ban in MP)

Exit mobile version