महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों के महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है। जानकार सूत्रों का कहना है कि अब भी करीब 25 फीसदी सीटों पर बंटवारा अटका हुआ है। सीटों की संख्या तय नहीं हो पाई है तो सीटों की अदला बदली पर भी सहमति नहीं बन रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करने का ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि नवरात्रों में पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी। हालांकि अभी तक चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है और वह भी नवरात्रों में ही होने की संभावना है। आठ अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजे आने के बाद ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की घोषणा होगी।
जानकार सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे चुनाव की घोषणा से पहले अपने कुछ उम्मीदवारों का ऐलान करके बढ़त लेना चाहते हैं। ध्यान रहे अभी भाजपा के गठबंधन यानी महायुति में भी सीट बंटवारा तय नहीं हुआ है। वहां अजित पवार की भूमिका को लेकर भी सहमति नहीं है। माना जा रहा है कि एक अक्टूबर को अमित शाह की यात्रा के बाद कुछ स्पष्टता आएगी। इसलिए उद्धव चाहते हैं कि महायुति में सीट बंटवारा तय हो उससे पहले वे अपने कुछ उम्मीदवारों को उतार कर चुनाव प्रचार शुरू कर दें। हालांकि कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी के नेता उनके इस दांव को लेकर आशंकित हैं। उनको लग रहा है कि उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए उद्धव ने यह दांव चला है। जो हो इतना तय बताया जा रहा है कि तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रों में लगभग सारे बड़े फैसले हो जाएंगे।